देहरादून: 25 मार्च को वादिनी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर तहरीर दी की उनकी 03 वर्षीय पुत्री के साथ पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया है।
घटना की संवेदनशीलता एंव गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर 26 मार्च को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त जॉनी पुत्र रवि निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला को गिरफ्तार किया गया।