Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन गिरा नहर में, एक महिला की हुई मौत…पांच गंभीर घायल

रुद्रपुर: पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए. किच्छा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतका अपने भाई की मौत के बाद मायके जा रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं. अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को किच्छा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. जहां पर चार घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही है।

Leave a Comment