Udayprabhat
Breaking Newsखेलदुनिया

पाकिस्तान वनडे टीम को मिला नया कप्तान, शाहीन शाह अफरीदी बने पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान

Pakistan New ODI captain:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही बोर्ड ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। उन्होंने मोहम्मद रिजवान की जगह ली है, जो अब तक वनडे टीम की कमान संभाल रहे थे।

पीसीबी ने बताया कि यह फैसला इस्लामाबाद में हुई एक अहम बैठक में लिया गया। इस बैठक में सफेद गेंद के हेड कोच माइक हेसन, हाई परफॉर्मेंस निदेशक आकिब जावेद, और चयन समिति के सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई और अंततः सर्वसम्मति से शाहीन अफरीदी को वनडे कप्तान नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

शाहीन अफरीदी की पहली सीरीज बतौर कप्तान

शाहीन शाह अफरीदी अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। यह सीरीज 4 से 8 नवंबर के बीच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेली जाएगी। यह पहली बार होगा जब अफरीदी वनडे प्रारूप में टीम की कप्तानी करेंगे।

शाहीन का शानदार क्रिकेट करियर

25 वर्षीय बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 66 वनडे और 92 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें उन्होंने कुल 249 विकेट झटके हैं। इसके अलावा अफरीदी ने 32 टेस्ट मैचों में 120 विकेट अपने नाम किए हैं। शाहीन ने 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी, लेकिन बाद में उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। अब एक बार फिर उन्हें कप्तानी का मौका मिला है, लेकिन इस बार वनडे टीम में।

पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान

इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान हैं। टेस्ट टीम की कमान शान मसूद के पास है, टी20 टीम की जिम्मेदारी सलमान अली आगा संभाल रहे हैं, जबकि अब वनडे टीम की बागडोर शाहीन अफरीदी को सौंपी गई है।

मोहम्मद रिजवान का बतौर कप्तान रिकॉर्ड

रिजवान को 2023 में बाबर आजम से कप्तानी हटाए जाने के बाद वनडे टीम की कमान दी गई थी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने 20 वनडे मैच खेले, जिनमें 9 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 45% रहा। हालांकि, रिजवान की बल्लेबाजी की स्थिरता पर कोई सवाल नहीं उठे, लेकिन टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई।

विश्व कप 2027 को ध्यान में रखकर फैसला

पीसीबी का यह फैसला आगामी 2027 विश्व कप की तैयारी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बोर्ड चाहता है कि शाहीन अफरीदी को कप्तान के रूप में पर्याप्त समय मिले ताकि वह टीम को अपने अंदाज में ढाल सकें। विशेषज्ञों का मानना है कि शाहीन की नेतृत्व क्षमता और आक्रामक रवैया पाकिस्तान को एक नई दिशा दे सकता है।

Leave a Comment