Udayprabhat
Breaking Newsखेलदेश

श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सोमवार को एक चिंताजनक खबर सामने आई है। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगने के बाद सिडनी के एक अस्पताल में ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।

कैच लेते समय लगी गंभीर चोट

शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था। यह कैच उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए लिया था, लेकिन उसी दौरान उनकी बाईं पसली में गहरी चोट लग गई।
मैदान से ड्रेसिंग रूम लौटने के तुरंत बाद ही उन्हें दर्द और असहजता महसूस हुई, जिसके बाद टीम डॉक्टर ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल भेजा।

GET WELL SOON, SHREYAS IYER 🤞

– Shreyas Iyer is in the ICU of a Sydney Hospital as he continues to recover from the nasty fall during the 3rd ODI. [Sahil Malhotra from TOI]

He is likely to remain ICU for 2 more days. pic.twitter.com/HUY0vgTbVY

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2025

पसली में ब्लीडिंग, ICU में भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट की वजह से उनकी पसली के पास आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) हुआ, जिसके चलते उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह ICU में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, अय्यर को दो से सात दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा ताकि किसी तरह का संक्रमण या जटिलता न हो।

𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬’ 𝐒𝐭𝐮𝐧𝐧𝐞𝐫 😎

How good was that catch from the #TeamIndia vice-captain? 🤌✍

Scorecard ▶ https://t.co/4oXLzrhGNG#AUSvIND | #3rdODI | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/lSmJ2yYasG

— BCCI (@BCCI) October 25, 2025

टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत मेडिकल सहायता ली गई। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अय्यर की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन यह चोट काफी गंभीर और संभावित रूप से जानलेवा हो सकती थी।
अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण उनकी रिकवरी का समय लंबा हो सकता है और डॉक्टरों ने कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में निगरानी की सलाह दी है।

भारत की टी20 टीम से फिलहाल बाहर

श्रेयस अय्यर भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अब 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने जा रही है, लेकिन अय्यर की उपलब्धता इस समय संदिग्ध है। फिलहाल, टीम और उनके प्रशंसक उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a Comment