अल्मोड़ा/रामनगर: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सल्ट तहसील के भिकियासैंण क्षेत्र अंतर्गत द्वाराहाट–रामनगर मार्ग पर सैलापानी बैंड के पास सवारियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी, जिसका पंजीकरण नंबर यूके-07 पीए-4025 है। बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट (नोबाड़ा) के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट से रामनगर के लिए चली, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद सुबह लगभग 8 बजे सैलापानी बैंड के समीप हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में बस चालक और परिचालक के सुरक्षित होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों की आधिकारिक पुष्टि और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Uttarakhand | A bus carrying passengers falls into a deep gorge near Bhikiyasain in Almora district, casualties feared
Almora SSP Devendra Pincha says, ” rescue teams have been dispatched to the spot. there are reports of some fatalities.”
details awaited.<=”” p>— ani (@ani) December 30, 2025
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बचाव दल मौके पर भेज दिए गए हैं और मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही है।
14 महीनों में सल्ट क्षेत्र में दूसरा बड़ा हादसा
गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील में यह 14 महीनों के भीतर दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले 4 नवंबर 2024 को मारचूला के कूपी गांव के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 36 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
