Udayprabhat
Breaking Newsखेलदेश

वैभव सूर्यवंशी आज पहली बार करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 वनडे मैच 3, 5 व 7 को

पटना: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 विश्व कप से पहले एक बार फिर सबकी निगाहों में रहेंगे। विश्व कप से पहले भारतीय अंडर 19 टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे अंडर-19 इंटरनेशनल मैच बेनोनी में खेलेगी। ये मैच तीन, पांच और सात जनवरी को होंगे। वैभव सूर्यवंशी पहली बार इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज को एक तरह से विश्व कप के वार्मअप के रूप में देखा जा रहा है।

इससे पहले वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के लिए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में भाग ले चुके हैं। कई अन्य टूर्नामेंट में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वैभव लगातार कम उम्र का होने और साथ ही तूफानी बल्लेबाजी करने के कारण सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के बाद भारत को अंडर-19 विश्व कप में भाग लेना है। भारत को 15 जनवरी के बाद 17 और 24 जनवरी को बुलावायो में क्रमशः अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से खेलना है।

Leave a Comment