Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग

धर्म विशेष के पांच लोगों पर हमले को साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग सच्चाई जान पड़े शांत
पुलिस की सख्ती से लपटों में घिरने से बचा भेलूपुर क्षेत्र, आरोपित को पीटा
पांच घायलों में तीन स्वस्थ, एक ट्रामा सेंटर दूसरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वाराणसी के रेवड़ी तालाब में एक सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच लोगों पर हमला कर दिया जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाराणसी। मुस्लिम बाहुल्य रेवड़ी तालाब में नेपाली युवक की करतूत से गुरुवार शाम भेलूपुर क्षेत्र आग की लपटों में घिरने से बच गया। सिरफिरे युवक ने फावड़े से पांच लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें गंभीर घायल एक को बीएचयू के ट्रामा सेंटर तो दूसरे को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन अन्य घायलों को मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया। घायलों के विशेष समुदाय का होने की भनक लगते ही डीसीपी गौरव बंशवाल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पब्लिक के हाथों पिट रहे हमलावर प्रकाश माझी को बमुश्किल छुड़ाकर थाने ले गए। डीसीपी ने गिरफ्तार हमलावर को विक्षिप्त बताया और कहा कि केस दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून

Leave a Comment