Udayprabhat
Breaking Newsदुनियाधर्म

गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने हेतु आगे आए जनप्रतिनिधि व समाजसेवी

गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने हेतु आगे आए जनप्रतिनिधि, गौधाम को जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने दिए 2 लाख 51 हजार रुपये

यहां समाजसेवी शुभम अंडोला के आवास पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने श्री गौधाम हल्दूचौड़ के गौ सेवकों के साथ एक सामान्य बैठक की जिसमें गोवंशीय पशुओं को सहारा देने के लिए गौधाम में एक टीनशेड की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया और कहा कि यदि टीनशेड का निर्माण हो जाता है तो हल्दुचौड़ सहित आसपास के क्षेत्रों की गाय और गोवंश पशुओं को यहां रखा जा सकता है ताकि उनकी देखरेख हो सके। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे सहित आंतरिक मार्गों पर गोवंशीय पशुओं के हमले या फिर उनसे टकराकर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है ऐसे में मौजूदा स्थिति और मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने तत्काल 2लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सेवा गोधाम हल्दुचौड़ को दी साथ ही अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासी गौधाम को सहयोग करने का काम करें ताकि गौशाला में टीनशेड का निर्माण किया जा सके।

इधर गौधाम के सचिव कमलेश भट्ट ने बताया कि गौधाम के अध्यक्ष रामेश्वर दास महाराज जी के आग्रह पर गौधाम में 40 लाख रुपए से अधिक की लागत से टीनशेड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है ताकि गोवंशीय पशुओं की यहां रखकर उनकी उचित देखभाल की जा सके ऐसे में सबसे पहले कमलेश चंदोला ने सहयोग दिया है।

उन्होंने गौधाम की ओर से सभी से अपील की है कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में सहयोग करें ताकि टीनशेड का निर्माण किया जा सके और क्षेत्र के गोवंशीय पशुओं को यहां रखकर उनकी सेवा की जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता शुभम अंडोला, पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया, रमेश अंडोला, चंद्रशेखर अंडोला, एडवोकेट प्रकाश सनवाल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, भैरव दत्त खोलिया, गोपाल जोशी गौधाम से कमलेश भट्ट, गोपीनाथ दासजी, नारदमुनि दासजी, कमल चरण दासजी शामिल रहे।

Leave a Comment