विशेष वाहन जांच अभियान में चालकों से वसूल किया गया 01 लाख 60 हजार 500 रुपए जुर्माना
हाजीपुर। हाजीपुर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अपहरण कांड, हत्या कांड, आर्म्स एक्ट कांड, चोरी कांड, जुआ अधिनियम, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्राें में अभियान चलाकर 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें हत्या कांड के मामले में एक, अपहरण कांड के मामले में एक, आर्म्स एक्ट कांड के मामले में दो, जुआ अधिनियम कांड के मामले में छह, चोरी कांड के मामले में दो, अन्य कांड के मामले में तीन, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में नौ एवं वारंट में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।