नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा और क्लास का शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन (10 अक्टूबर) उन्होंने नाबाद 173 रनों की धुआंधार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
23 वर्षीय यशस्वी ने अपनी पारी में 253 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में और मजबूती से स्थापित करता है।

यशस्वी की यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार 150 या उससे अधिक रन की पारी खेली। 24 वर्ष से पहले यह उपलब्धि उनसे ज्यादा बार केवल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने हासिल की थी — ब्रैडमैन ने आठ बार 150+ रन बनाए थे।
इतना ही नहीं, 24 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने की सूची में यशस्वी अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (12), सचिन तेंदुलकर (11) और गारफील्ड सोबर्स (9) हैं। यशस्वी ने इस मामले में जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है, जिन्होंने सात-सात शतक बनाए थे.
23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा 150 प्लस पारियां खेलने वाले खिलाड़ी
8 बार – डॉन ब्रैडमैन 1930-1932 ऑस्ट्रेलिया
5 बार – यशस्वी जायसवाल 2023-2025 भारत
4 बार – जावेद मियांदाद 1976-1979 पाकिस्तान
4 बार – ग्रीम स्मिथ 2002-2003 दक्षिण अफ्रीका
4 बार – सचिन तेंदुलकर 1993-1997 भारत
