पिथौरागढ़: सीमांत जिला पिथौरागढ़ के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को राज्य सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब एयरपोर्ट को थ्री-सी श्रेणी में अपग्रेड किया जा रहा है। इसके बाद यहां से 72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे।
पहाड़ के इस रणनीतिक रूप से अहम एयरपोर्ट को अब तक टू-सी श्रेणी में रखा गया था। AAI ने उच्चीकरण के लिए सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। जिला प्रशासन ने भी तकनीकी सर्वे पूरा कर लिया है और जल्द ही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
ग्रामीणों को मनाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
नैनीसैनी एयरपोर्ट के आसपास उपजाऊ कृषि भूमि है, जो बासमती और अन्य धान की किस्मों के लिए प्रसिद्ध है। स्थानीय लोग अब नई भूमि देने के विरोध में हैं। पहले भी भूमि अधिग्रहण को लेकर आंदोलन हो चुके हैं। ऐसे में विस्तारीकरण के लिए ग्रामीणों को राज़ी करना प्रशासन के लिए चुनौती होगा। साथ ही एयरपोर्ट के पास बने कई भवनों को भी हटाना पड़ेगा। सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पर्यटन और सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
एयरपोर्ट के उच्चीकरण और विस्तारीकरण से न केवल सीमांत जिले में हवाई सेवा का विस्तार होगा बल्कि पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। मुनस्यारी, चौकोड़ी, पातालभुवनेश्वर और आदि कैलाश जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। साथ ही, चीन और नेपाल की सीमाओं से सटे इस जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी और मज़बूत होगी।
