टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फैंस का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि शो को लेकर हाल ही में खबर आई कि इस बार सलमान खान शो के होस्ट नहीं होंगे। जैसे ही खबरों का बाजार इसको लेकर गर्म हुआ, तो फैंस के चेहरे उतर गए। हालांकि अब फैंस के लिए गुडन्यूज है। जी हां, बिग बॉस के चाहनेवालों को अब मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शो में होस्ट में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान इस बार बिग बॉस के होस्ट नहीं होंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि पिछले कुछ वक्त से सलमान अपनी हेल्थ को लेकर परेशान हैं। गौरतलब है कि एक्टर की पसलियों में गंभीर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से इस तरह की खबरें आ रही थी कि सलमान शो को होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि अब सलमान से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों को खारिज कर दिया है सूत्र की मानें तो बिग बॉस के 18वें सीजन को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि सलमान जल्दी ही शो से जुड़ा पहला प्रोमो भी शूट करने वाले हैं। साथ ही शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। ये खबर सामने आते ही शो के फैंस खुशी के मारे उछल रहे हैं। सभी के चेहरे की मुस्कान फिर से लौट आई है
कहा जा रहा है कि इस बार शो में सुधांशु पांडे, अंजली आनंद, जान खान, धीरज धूपर, जन्नत जुबैर, चाहत पांडे, शाहीर शेख, फैसल शेख, रिम शेख इस बार शो में आ सकते हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन-कौन बिग बॉस का हिस्सा होगा