Udayprabhat
Entertainmentuttrakhandखेल

क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम में किए दर्शन, हर्षिल की वादियों में बिताया समय

उत्तरकाशी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया गुरुवार को गंगोत्री धाम पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने मां गंगा के पावन घाट पर विशेष पूजा-अर्चना की और गंगोत्री मंदिर में दर्शन किए। तीर्थयात्रा पूरी करने के बाद दोनों हर्षिल की शांत वादियों की ओर रवाना हुए, जहां कुछ समय बिताने के बाद वापस लौट गए।

गुरुवार शाम को दोनों क्रिकेटर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सेमवाल के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

धाम में करीब एक घंटे तक दोनों क्रिकेटर रुके। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ धार्मिक आस्था व्यक्त की, बल्कि अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। उन्होंने गंगोत्री धाम और हर्षिल घाटी की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह वास्तव में जीवन का आनंद है, यहां भगवान का वास है। पहाड़ों की शांत वादियां मन को सुकून देती हैं, इसलिए हर व्यक्ति को कुछ दिन इन वादियों में जरूर आना चाहिए।”

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित प्रदीप सेमवाल ने बताया कि दोनों क्रिकेटरों ने मां गंगा की विशेष पूजा की और फिर हर्षिल की वादियों में कुछ समय बिताया। उनकी यात्रा की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशंसक बड़ी संख्या में मंदिर परिसर और घाट पर पहुंच गए। दोनों खिलाड़ियों ने सबके साथ आत्मीयता से मुलाकात की, जिससे माहौल उत्सवमय बन गया।

तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि प्रसिद्ध हस्तियों के आगमन से गंगोत्री धाम और हर्षिल घाटी में एक बार फिर से रौनक बढ़ेगी। धारली आपदा के बाद यहां का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ था, लेकिन इस तरह की यात्राएं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीतकालीन सीजन में भी श्रद्धालु और पर्यटक यहां आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को पूरे वर्ष रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Leave a Comment