Udayprabhat
Entertainmentदेश

जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ हुई रिलीज, हर थिएटर में गूंजा जुबिन का नाम

जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म रोई-रोई बिनाले के लिए अगले हफ्त तक की एडवांस टिकट बुक हो चुकी है.

असम:असम के प्रिय सिंगर और अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह दिन जुबिन के चाहने वालों के लिए बेहद भावनात्मक साबित हुआ।
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन का निधन हो गया था। उस वक्त पूरे देश ने एक स्वर में उनके जाने का शोक मनाया था। उनके अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब इतिहास बन गया था — यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अंतिम यात्रा मानी गई।

अब, जुबिन की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति वाली यह फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ उनके प्रशंसकों के लिए किसी यादगार विरासत से कम नहीं।
सुबह 4 बजे से ही असम के सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लगी रही — बारिश में भी लोग टिकट पाने की उम्मीद में कतारों में खड़े रहे।
हर थिएटर हाउसफुल चल रहा है, और अगले एक हफ्ते तक एडवांस बुकिंग पूरी तरह से भर चुकी है।

फिल्म असम के साथ-साथ भारत की 30 शहरों की लगभग 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।
फैंस के उत्साह को देखते हुए असम में आठ नए स्क्रीन खोले गए हैं, जिनमें सुबह 5 बजे से आधी रात तक शो चलेंगे।


राज्यभर में इस समय सिर्फ एक ही फिल्म चल रही है — ‘रोई रोई बिनाले’। यह न सिर्फ एक मूवी रिलीज है, बल्कि जुबिन के लिए एक जीवंत श्रद्धांजलि है।

फिल्म के निर्देशक राजेश भुयान ने भावुक होकर कहा,
> “यह सिर्फ जुबिन की फिल्म नहीं, यह लोगों की फिल्म है। आज सुबह 4 बजे से जो भीड़ थिएटरों में उमड़ी, वो इतिहास है।”

 

निर्माता श्यामंतक गौतम ने बताया,
> “हर स्क्रीनिंग हाउसफुल है। विदेशों से भी फिल्म की डिमांड आ रही है। जुबिन की आत्मा इस फिल्म के हर सुर में गूंज रही है।”

असम सरकार ने भी जुबिन को विशेष सम्मान देते हुए घोषणा की है कि फिल्म से प्राप्त राज्य जीएसटी कलेक्शन को ‘कलागुरु आर्टिस्ट्स फाउंडेशन’ को दिया जाएगा, जिसकी स्थापना खुद जुबिन ने की थी।

‘रोई रोई बिनाले’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है — जुबिन की जिंदगी की तरह ही सुरों और भावनाओं से भरी हुई।
यह फिल्म सिर्फ पर्दे पर नहीं चल रही, यह उन लाखों दिलों में चल रही है जो आज भी कह रहे हैं —
“रोई रोई बिनाले… लेकिन तुम्हारे सुर कभी नहीं रुकेंगे जुबिन…”

Leave a Comment