Udayprabhat
Entertainmentदेश

‘इश्क फकीराना’ फेम सिंगर एक्टर ऋषभ का हार्ट अटैक से निधन, फैंस दे रहे भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री एक युवा और प्रतिभाशाली कलाकार को खो बैठे हैं. मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें फैंस प्यार से ‘फकीर’ के नाम से जानते थे, का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। ऋषभ अपनी फैमिली से मिलने दिल्ली गए थे और बीती रात उनके घर पर ही उनका आकस्मिक निधन हो गया। यह खबर सुनते ही उनके फैंस और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

ऋषभ टंडन सिर्फ एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक दयालु और विनम्र इंसान भी थे। उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की और बाद में एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। उनके गाने और एक्टिंग ने युवाओं के बीच खासा लोकप्रियता हासिल की। 10 महीने पहले रिलीज हुआ उनका गाना ‘इश्क फकीराना’ संगीत प्रेमियों के बीच हिट साबित हुआ और यूट्यूब पर इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, ऋषभ ने ‘फकीर-लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रश्ना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। वे संगीत को अपनी आत्मा मानते थे और जानवरों के प्रति उनका गहरा लगाव था। मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहते हुए उन्होंने घर पर कई बिल्लियां, कुत्ते और पक्षी पाल रखे थे।

ऋषभ के कई गाने अभी रिलीज नहीं हुए थे, जिन पर वे अपने अंतिम समय तक काम कर रहे थे। उनके अकस्मात निधन से न केवल परिवार बल्कि संगीत और फिल्म जगत भी स्तब्ध है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक संवेदनशील और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किया।

 

Leave a Comment