कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में चार-चार दुल्हनें! टीजर देखकर बोले फैंस – अब तो हंसी के फव्वारे छूटेंगे!
मुंबई: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा फिर लौट आए हैं धमाल मचाने! उनकी नई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है, और फैंस कह रहे हैं – “अब तो हंसी का सुनामी आने वाला है!”
यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है जो 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बार कपिल के साथ हंसी-ठिठोली में चार सुंदर दुल्हनें भी नजर आने वाली हैं – आयशा खान, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी और हिरा वरीना.
टीजर में कपिल की चारों दुल्हनों की झलक मिलते ही दर्शक मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. अब जानते हैं, कौन हैं ये चारों हसीनाएं जो कपिल की जिंदगी में ‘कॉमेडी तड़का’ लगाने आई हैं!
जानते हैं कपिल की इन चारों दुल्हनों के बारे में
आयशा खान:
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी को एक्सपोज करने वाली आयशा अब कपिल के साथ पर्दे पर नजर आएंगी. टीवी शो बालवीर रिटर्न्स और साउथ मूवी Mukhachitram में दिख चुकीं आयशा ने कसौटी जिंदगी की में बतौर जूनियर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. अब वे बॉलीवुड में कपिल के साथ डेब्यू कर रही हैं – सीधी-सादी नहीं, मस्ती की खान हैं आयशा खान!
पारुल गुलाटी:
एक्ट्रेस के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी! निश हेयर ब्रांड की CEO पारुल ने गर्ल्स हॉस्टल, हे प्रभु और मेड इन हेवन 2 जैसे शोज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. अब कपिल के साथ वो दिखेंगी अपने मजेदार अंदाज़ में – हंसी के बिजनेस में कपिल की परफेक्ट पार्टनर!
त्रिधा चौधरी:
आश्रम की बबीता को कौन भूल सकता है! त्रिधा ने दहलीज से टीवी पर पहचान बनाई और बंगाली व तेलुगू फिल्मों में भी काम किया. अब वो कपिल की नई ‘पत्नी नंबर तीन’ बनकर धमाल मचाने को तैयार हैं.
हिरा वरीना (उर्फ वरीना हुसैन):
लवयात्री से डेब्यू करने वाली और दबंग 3 के आइटम सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ में झूमने वाली हिरा ने अब नाम भी बदला और किस्मत भी! अब वो कपिल के साथ हंसी के रोलर कोस्टर में नजर आएंगी.
क्या होगा फिल्म में?
पहले भाग की तरह इस बार भी कपिल एक साथ चार पत्नियों के बीच फंसे नज़र आएंगे — कभी प्यार में, कभी पचड़े में, और हमेशा हंसी के समंदर में!
