Udayprabhat
Entertainmentदुनियादेश

आलिया भट्ट की पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म को मिली रिलीज डेट, 2025 में इस तारीख को होगा धमाका

2025 में रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’
पहली बार आलिया भट्ट- शरवरी वाघ दिखेंगी एक साथ
यशराज प्रोडक्शन में बनी पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी वेदांग रैना के साथ बनेगी जो उनके भाई बने है। इस फिल्म की एक्साइटमेंट के बीच ही अब यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म अल्फा (Alpha) की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है जो अगले साल की है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वह अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। उनकी फिल्म ‘जिगरा’ अक्टूबर के महीने में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस का दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट यशराज बैनर तले बन रही पहली महिला स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें उनके साथ-साथ ‘मुंज्या’ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में मेकर्स ने ‘अल्फा’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

 

Leave a Comment