भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिभावक, कुशल संगठनकर्ता एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
सीएम धामी ने लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम ने प्रभु बद्री विशाल से उनके सुदीर्घ, स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की है। सीएम ने एक्स पर लिखा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा ने देश सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने संकल्प को सुदृढ़ किया है जो करोड़ों देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।