Udayprabhat
uttrakhand

पिथौरागढ़, गौचर, जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले पिथौरागढ़, गौचर, जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान, सहस्त्रधारा से चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा हवाई सेवाएं राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं। उड़ान योजना के तहत 18 स्थानों पर हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। हवाई सेवाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन व आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए एक नया विकल्प मिल सकेगा। देहरादून से जोशियाड़ा की हवाई यात्रा केवल 40 मिनट और गौचर की यात्रा मात्र 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

दिल्ली से पिथौरागढ़ 1.25 घंटे में पहुंच सकेंगे। सीएम धामी ने कहा, पहले पहाड़ों के दुर्गम रास्तों को पार करने में घंटों लगते थे, अब एक घंटे के अंदर ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Leave a Comment