मामला माधोटांडा बाइफरकेशन मार्ग का है। रोज की भांति शुक्रवार सुबह को भी बच्चों से भरी एक स्कूल बस क्षेत्र से माधोटांडा स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में आ रही थी। शारदा सागर डैम से आगे बढ़कर जैसे ही बस बाइफरकेशन मार्ग पर जंगल के भीतर घुसी, तभी बाइफर केशन से पहले एक बाघ जंगल से बाहर निकल कर मार्ग पर घूमने लगा।
बाघ कुछ देर तक सड़क पर चहल कदमी करता रहा। इस दौरान कुछ दूरी पर बस के पहिए थमे रहे। जब सड़क से हटकर बाघ निकट की झाड़ियों में चला गया, तब चालक ने बस को आगे बढ़ाया।
बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस के सामने अचानक बाघ आ गया। इससे बस में सवार बच्चों में खलबली मच गई। बस की खिड़कियों से झांककर बच्चों ने बाघ देखा तो रोमांचित हो उठे।
बस चालक बाघ का जंगल में जाने का इंतजार करता रहा। हालांकि कुछ बच्चों ने बाघ को देखकर डर महसूस किया लेकिन अधिकांश बच्चों को रोमांचित होता देख सभी के मन में बाघ देखने की इच्छा होने लगी। बस के भीतर से ही सामने घूम रहे बाघ को बच्चों ने निहारा। चालक ने मार्ग पर घूम रहे बाघ की वीडियो बना ली। कुछ देर बाद बाघ निकट की झाड़ियों में जाकर गुम हो गया। बराही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जंगल मार्ग होने से अक्सर वन्यजीव सड़क पर आ जाते हैं। निगरानी के लिए टीमें लगी रहती है।
सामने मार्ग पर बाघ को देखकर चालक इंद्रजीत ने बस को रोक दिया। सामने बाघ को देखकर बस में मौजूद बच्चों में खलबली मच गई। बाघ काफी देर तक मार्ग पर इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान बच्चों ने खिड़की से सामने बाघ देखा तो रोमांचित हो उठे।
next post