Udayprabhat
uttrakhand

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों को दिया गया प्रशिक्षण।

पौड़ी। नगर पालिका परिषद पौड़ी में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों को दिया जा रहा प्रशिक्षण। प्रशिक्षण धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया प्रशिक्षण शेटड संस्था के द्वारा करवाया गया यह प्रशिक्षण दो बैच में चलाया गया। पहले बैच में 30 महिलाएं व दूसरे बैच में 30 महिलाएं, कुल 60 महिलाओं के द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्रार्थना, व्यायाम, इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट, बिहेवियर, गोल सेटिंग पैकेजिंग, ब्रांडिंग, नेतृत्व क्षमता आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं में कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने हेतु गेम्स भी कराए गए, जैसे टावर बिल्डिंग गेम, आइस ब्रेकिंग गेम आदि भी महिलाओं को सिखाए गए। ट्रेनर में कविता ध्यानी व संस्था के अध्यक्ष भास्कर बहुगुणा के द्वारा महिलाओं को धूप अगरबत्ती बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिषद पौड़ी के सभागार में किया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, मुरारी नौटियाल, शेटड संस्था के अध्यक्ष भास्कर बहुगुणा व संरक्षक शेटड संस्था के देवेश जी व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता इंदु प्रीति व चंद्रशेखर बनी उपस्थित रहे। समूह की महिलाओं के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को सराहा गया व कहा गया कि समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिंग नगर पालिका परिषद द्वारा करवानी चाहिए।

Leave a Comment