Udayprabhat
uttrakhand

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शेरकोट थाने का वार्षिक निरीक्षण किया ।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार दोपहर बाद शेरकोट थाने पहुंचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें थाना परिसर अभिलेख शस्त्रागार मैस और आवास ,चारदीवारी सहित लाइट की व्यवस्था मालखाना शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद सभी 10 ग्राम पुलिस अधिकारियों ( चौकीदारों )को सीटी, टॉर्च व डंडा देकर गांव के प्रति सभी जानकारी से थाने को अवगत कराया जाने के लिए कहा वही सभी से उनके गांव के बीट अधिकारी का नंबर पूछा और अपने सामने नंबर लगाए जाने को कहा और सभी से वीट कांस्टेबल के नाम जाने इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम पुलिस अधिकारी (चौकीदार) मोजूद रहे निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर नीरज कुमार जादौन एसपी पूर्वी धर्म सिंह माछाॅल थाना अध्यक्ष धीरज सिंह उपनिरीक्षक गौरव कुमार उपनिरीक्षक सुभाष कुमार,सुभाष चंद्र बोस चौकी प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस स्टाफ सहित मौके पर मौजूद रहे

Leave a Comment