रैश ड्राइविंग, मॉडीफ़ाइड साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही,07 मोटरसाइकिल व 01 कार को क्लेमेंटटाउन पुलिस ने किया सीज
रैश ड्राइविंग, मॉडीफ़ाइड साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध अभियान चलाते हुए क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा टीम गठित कर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रैश ड्राइविंग, मॉडीफ़ाइड साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध कार्रवाई कर 07 मोटरसाइकिल व 01 कार को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है ।