Udayprabhat
uttrakhandक्राइमराज्य

हल्द्वानी- मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को किया सम्मोहन

हल्द्वानी- मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को किया सम्मोहन, सोने की अंगूठी और नकदी लेकर दो युवक हुए फुर्र, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस   हल्द्वानी के दमुआढुंगा पनचक्की चौराहे के पास सुबह यही के रहने वाले बुजुर्ग पूरन चंद्र तिवारी घूमने निकले थे। इस बीच एक व्यक्ति आकर उनसे बातचीत करने लगा। बुजुर्ग ने समझा शायद वह उसे पहचान नहीं पा रहे और वह उसकी जान पहचान का ही होगा। थोड़ी देर में ही उस आदमी ने अपने एक और साथी को बुला लिया और उन्हें सम्मोहन कर उनकी सोने की अंगूठी निकलवा ली और साथ ही कुछ नगदी भी निकलवा ली और वहां से रफू चक्कर हो गया।

थोड़ी देर बाद बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पास में ही पुलिस चौकी में जाकर इसकी तहरीर दी। जिसके बाद काठगोदाम पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। पीड़ित बुजुर्ग ने तहरीर देते हुए बताया कि युवक ने उन्हें अपना करीबी बताते हुए कहा कि युवक अपने लड़के की सगाई करने जा रहा है।

सगाई का निमंत्रण उन्हें देना चाहता है। इसी बीच युवक ने अपने साथी को बुलाया और कहा कि वह उसका बेटा है। साथ ही कहा कि वह निमंत्रण पत्र और मिठाई बुजुर्ग के लिए लाया है। इसी बीच युवक ने बुजुर्ग के हाथ में पहनी हुई अंगूठी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है और ऐसी ही अंगूठी अपने बेटे के लिए बनवानी है।

वह अंगूठी का डिजाइन सुनार को दिखाना चाहता है, इसी बीच बुजुर्ग से अंगूठी और 500 रुपए मांगे और दोनों युवक स्कूटी से फरार हो गए। वही काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment