देहरादून। दून पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।घटना को अंजाम देने से एक दिन पूर्व ही अभियुक्त जमानत पर बाहर आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय किशोर पुत्र जुगल किशोर निवासी घम्मूवाल बड़कोट रानीपोखरी देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि विगत 20 अप्रैल को उनकी मोटर साइकिल न. यूके 14बी-3090 को नागाघेर हाट बाजार के पास से किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संखया 27/2024 धारा- 379 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये तथा आज मुखबिर की सूचना पर सूर्यधार रोड शीला चौकी रानीपोखरी पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त अरविंद कृषाली पुत्र जोगेंद्र कृपाली निवासी कैरवान सिन्धवाल गांव रानीपोखरी देहारदून उम्र 25 वर्ष से चोरी गयी स्पलेन्डर मोटर साइकिल संखया यूके 14बी-3090 के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना हैं कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व मे भी थाना रानीपोखरी से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त घटना से 01 दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था तथा जेल से छूटते ही अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ.उप निरीक्षक शैलेन्द्र, पुलिस कांस्टेबल दिनेश, पुलिस कांस्टेबल करमजीत शामिल थे।
previous post