Udayprabhat
uttrakhand

Dehradun : डीएम सविन बंसल की अभिनव पहल, भिक्षावृति से बच्चों की मुक्ति के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान

DM Savin Bansal on Education

भिक्षा वृत्ति को समाप्त करने के लिए डीएम देहरादून द्वारा शानदार पहल की गई है। डीएम ने जनमानस से अपील की है कि बच्चों को भिक्षा नहीं, भोजन, संरक्षण स्नेह व शिक्षा दे। उन्होंने कहा कि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा जरूरी है। इस अभियान में जन सहभागिता की सहयोग जरूरी है।

‘ भिक्षावृति हैं अभिशाप, इसे बढ़ावा देना है महापाप ‘ भिक्षावृति से मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल दृढ़ संकल्प से हर स्तर पर कार्य करवा रहे हैं। बच्चों को भिक्षा वृत्ति से मुक्ति हेतु अपने अभिनव पहल के तहत उन्होंने जनपद के समस्त नगर निकाय वाहनों पर आज से ही बच्चों को भिक्षा न देने हेतु जन जागरूकता संदेश प्रसारित करवाये है।

अब जनपद के 400 से अधिक वाहनों में बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्तिहेतु जन जागरूकता का संदेश प्रतिदिन बजाए जाएंगे। प्रात: होते ही जनमानस के कानों तक पहुंचेगी नैतिक फर्ज निभाने का सन्देश। याद दिलाते रहेंगे कि बच्चों का अधिकार शिक्षा हैं भिक्षा नहीं।

Leave a Comment