Udayprabhat
uttrakhand

अल्मोड़ा हादसे को लेकर शोक में डूबा उत्तराखंड, राज्य सरकार ने लिया ये फैसला

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे की वजह से उत्तराखंड सरकार ने अब राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी सरकार हर पल मृतकों के परिजन और घायलों के साथ खड़ी है. बता दें अल्मोड़ा में हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 यात्री घायल हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आगामी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाए जाएंगे. इसके साथ ही धामी सरकार ने कई संस्कृति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं. बता दें पूर्व में सरकार ने राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला किया था. इसके साथ ही ऐलान किया था कि सालभर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Leave a Comment