हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम उलेढा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती व गंगा स्नान का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गुरु नानक के दार्शनिक, गृहस्थ, समाज सुधारक, कवि, देशभक्ति और विश्व बंधु जैसे सभी रूपों व कार्यों से भी अवगत कराया गया। साथ ही राजा सगर से लेकर राजा भगीरथ और मां गंगा के धरती पर अवतरण का इतिहास बताया गया।