Udayprabhat
uttrakhand

जरुरी खबर : अगले महीने से प्रभावित रहेगी ये ट्रेनें, यात्रा में हो सकती है परेशानी

Dehradun to Howrah train

अगले महीने से देहरादून से हावड़ा और वाराणसी को जाने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कोहरे के चलते यह ट्रेनें एक दिन के अंतराल में चलेंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दिसंबर में कोहरे वाला मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में रेलवे की ओर से देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को एक दिन के अंतराल में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जनता एक्सप्रेस का हर रोज संचालन किया जा रहा है।

जबकि उपासना एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन संचालित की जा रही है। लगातार तीन महीने तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के संचालन को लेकर जल्द ही रेलवे की ओर से समयसारिणी जारी की जाएगी। 

Leave a Comment