दुल्हन लेने के लिए आने वाले दूल्हों के किस्से-कारनामे तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन उत्तराखंड में पहाड़ी दूल्हे ने अपनी दुल्हन तक पहुंचने के लिए जो किया, उसे सुनकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे. इस पहाड़ी दूल्हे ने अपनी दुल्हन तक पहुंचने के लिए बर्फीले रास्ते पर 10 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर तय की. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की जहाँ बर्फबारी के बीच बरात निकली तो नजारा देखने लायक था. करीब दो फीट बर्फ के बीच पूरे उत्साह और रोमांच के बीच बरात निकाली गई. इस बीच बराती ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे. मोरी ब्लॉक के हड़वाडी में नवीन चौहान संग नम्रता चौहान की शादी हुई. इस बीच यहां जमकर बर्फबारी हुई, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी.
लेकिन दूल्हे ने पैदल ही बरात निकालने का फैसला लिया. बस फिर सभी बराती करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचे. बता दें कि नवीन चौहान भारतीय सैनिक हैं. उनकी शादी में दूर दराज से भी लोग पहुंचे, जिन्होंने बर्फ के बीच पहाड़ी रित रिवाज से हुई शादी का जमकर लुत्फ उठाया. बर्फबारी के बीच बरात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस विडियो की जानकारी देने वाले स्थानीय युवक हरवंश चौहान ने बताया कि बरात हड़वाड़ी से खन्सयाड़ी गांव में जानी थी,लेकिन मोरी के पर्वत क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण दोनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी. दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण बरात में शामिल करीब 300 मेहमान दूल्हे सहित बर्फबारी के बीच नाचते-गाते हुए बर्फबारी के बीच रासौ तांदी करते हुए दुल्हन के घर पहुंचे.