Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइमसुर्खियां

BIG BREAKING:अधिकारी की बेटी से ठगे लाखों रुपये, जानिए मामला

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के साइबर क्रिमिनल ने मध्य प्रदेश के न्यायिक अधिकारी की बेटी को ठग लिया। लाखों रुपये की ठगी से जुड़े इस मामले की जांच करती मध्य प्रदेश पुलिस बनभूलपुरा पहुंची और तीन लोगों को उठा लिया। पुलिस तीनों को मध्यप्रदेश ले गई है। बनभूलपुरा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बीच शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम हल्द्वानी पहुंची। उच्चाधिकारियों को बताया कि कुछ शातिरों ने मध्य प्रदेश में न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब 8 लाख रुपये की साइबर ठगी की है और इन ठगों की लोकेशन उन्हें बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मिली है, जिसके बाद बनभूलपुरा पुलिस की टीम के साथ मध्य प्रदेश की पुलिस ने शातिरों के ठिकाने पर अचानक छापा मारा और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। न्यायिक अधिकारी की बेटी से ठगी के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment