देहरादून: चार धाम शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे है। यात्रा की तैयारियां जोरो- शोरों से चल रही है। ऐसे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिल है। जिससे हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार नेपाली मूल कुछ लोग रविवार को केदारनाथ मंदिर की और जा रहे थे, लेकिन उन में से एक व्यक्ति केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के बीच में ही रुक गया। लेकिन बीते सोमवार उक्त व्यक्ति का शव छोटी लिनचोली के पास पड़ा मिला। जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने छोटी लिनचोली के पास एक शव मिलने की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी।
सूचना मिलते ही SDRF टीम उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम ने मौके पर पहुंची और लिनचोली मार्ग में पड़े व्यक्ति के शव को बरामद किया। रेस्क्यू टीम ने शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर की सहायता से गौरीकुंड तक पहुंचाया। जहाँ उन्होंने शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस टीम ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम दिल बहादुर, पुत्र रत्नु बुदा है और वो ग्राम गुरवा, कोट वार्ड नंबर 06, जिला सुरखेत, नेपाल का मूल निवासी था। पुलिस टीम द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है।