Udayprabhat
uttrakhand

हरिद्वार में गुरुकुल विवि के छात्र गुटों में हुआ विवाद, फायरिंग से एक छात्र हुआ घायल

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के छात्रों में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई मामला इतना बढ़ की बाद में फायरिंग होने लगी, जिससे छात्र के हाथ में गोली लग गई है। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार की शाम की है। जब गुरुकुल कांगड़ी विवि में छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। एक गुट ने दूसरे गुट के ऊपर फायरिंग कर दी। एक छात्र के हाथ में गोली लग गई। घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां का उपचार चल रहा है। मामले में गुरुकुल विवि से बीपीईएस की पढ़ाई कर रहे छात्र नीरज यादव पुत्र नरेंद्र यादव निवासी मेरठ ने तहरीर दी है।

तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्त आकाश कुमार के साथ जगजीतपुर की तरफ आ रहा था। तभी सामने से तीन बाइकों पर तीन-तीन युवक पहुंचे। आरोप है कि एमए योगा के छात्र सूर्य प्रताप राणा और उसके साथियों ने उसके दोस्त से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सूर्य प्रताप राणा, प्रथम राणा, तुषार चौधरी, विशु चौहान उर्फ काली, विशाल भारद्वाज के अलावा चार अन्य अज्ञात युवकों ने अलग-अलग हथियारों से आकाश पर तीन राउंड फायरिंग की। गोली नीरज के हाथ पर आकर लगी। वहां से भागकर दोनों ने अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में एक टीम लगाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment