रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के पास सड़क किनारे खड़ी कार में मृत मिला व्यक्ति है। और उस गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी है। जिसको देखते सभी हैरान हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि नरकोटा सड़क पर खड़ी एक लाल रंग की कार में शव है। सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को हिरासत में लिया। नरकोटा सड़क पर खड़ी इस DL 8 CAU 5661 नंबर की लाल रंग की कार से बहुत तेज बदबू आ रही थी। उसमें से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। पुलिस इस मामले को आर्थिक संकट से जोड़कर आत्महत्या के पहलू की जांच कर रही है।