Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

देहरादून में सीएम धामी ने ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का किया आयोजन, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लांच किया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के तमाम ठिकानों को ध्वस्त किया गया. जिसके चलते अभी भी भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल है. ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद देश भर में यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया. देहरादून के शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया.

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने वीर सपूतों की बहादुरी को प्रदर्शित किया और आतंकवाद के समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया कि नया भारत हर आतंकी कार्रवाई का जवाब देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि अब भारत हर आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और देश की सीमाओं की रक्षा स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।

उन्होंने उत्तराखंड की वीर भूमी को याद करते हुए कहा कि यहां का हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से कहा कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा को आत्मसात करें। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को प्रतिवर्ष मनाने का भी आह्वान किया।

 

Leave a Comment