पौड़ी गढ़वाल: प्रशासन ने मंगलवार को पौड़ी में संचालित एक मदरसे को सील कर दिया है। यह कार्रवाई मदरसे के बिना पंजीकरण के संचालित पाए जाने के कारण की गई।
उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने बताया कि मदरसे के निरीक्षण के दौरान ये बात सामने आई कि यह बगैर मान्यता के चल रहा है। जिले में बिना मान्यता के संचालित मदरसे को प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील किया। मदरसा संचालकों को आवश्यक पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग की टीम ने जेल गदेरे के पास स्थित मदरसे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मदरसा संचालक ने एजुकेशन सोसाइटी का पंजीकरण करवा लिया है, लेकिन उत्तराखंड में मदरसा मान्यता के लिए आवश्यक पंजीकरण नहीं कराया। मदरसे के शिक्षक मोहम्मद ज़ुल्फिकार अली ने जानकारी दी कि यहां 28 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उर्दू, अरबी भाषा सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।