Udayprabhat
uttrakhandदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस का कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर बीजेपी नेता के खिलाफ देहरादून में प्रदर्शन

देहरादून: देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून कोतवाली पहुंचकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मंत्री ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन करार देकर उनका अपमान किया है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई शिकायत में कहा कि इस तरह की टिप्पणी न केवल कर्नल कुरैशी की वीरता का अपमान है, बल्कि यह संपूर्ण भारतीय सेना और महिला शक्ति का भी अपमान है। विजय शाह की विवादित बयानबाजी की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उनका बयान सेना और देशभक्त जनता की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाता है।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि विजय शाह द्वारा ‘आतंकवादियों की बहन’ जैसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य और देशद्रोही है। वर्तमान में जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए तत्पर हैं, तब इस तरह का बयान उनकी विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि विजय शाह को Ministerial पद से हटाकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

Leave a Comment