उधम सिंह नगर: जसपुर में एक किशोरी को घर से उठाकर दुष्कर्म के प्रयास का एक गंभीर मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नगर की एक महिला ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का निवासी अनीस उसके परिवार से नफरत रखता है। इसी रंजिश के चलते अनीस, उसकी पत्नी शबनम और उनके बेटे शाहरुख, फैजान एवं आदिल ने 22 जनवरी को उनके घर में घुसकर नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया। आरोप है कि पुत्री को एक कमरे में बंद कर अनीस ने अपने पुत्र फैजान को उसके साथ दुष्कर्म करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।