Udayprabhat
uttrakhand

खटीमा में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, सारा सामान जलकर राख

खटीमा : खटीमा के गोटिया इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मियों की देरी से आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई, जिससे पूरी दुकान का सामान जल गया।

घटना के अनुसार, पीड़ित दुकानदार परवेज आलम नमाज पढ़ने गए थे, तभी पास में लगे बिजली के झूलते तारों में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वार्ड के सभासद जीशान अहमद ने बताया कि अतिक्रमण के कारण दमकल की गाड़ियों को आग लगने के स्थल तक पहुंचने में समस्या आई। स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में कई बार अवगत कराया है, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस अग्निकांड के कारण दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment