देहरादून: नॉर्मे प्लेसमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रेमनगर, देहरादून में एक उच्च स्तरीय डिजिटल आर्ट कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों से छात्रों, शिक्षकों और नवोदित डिजिटल कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी, एनरोल मी नाउ और ऑसस्किल इंटरनेशनल होटल स्कूल के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता दीपक कुमार, मुख्य परिचालन अधिकारी, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, ने डिजिटल आर्ट, एनीमेशन, गेम डेवलपमेंट और पुस्तक डिज़ाइन के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लाइव डेमोंस्ट्रेशन और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को डिजिटल उद्योग की वास्तविकताओं से परिचित कराते हुए युवाओं में इस क्षेत्र के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता नौडियाल, निदेशक, एनरोल मी नाउ, विवेक कुमार शर्मा, निदेशक, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, शितांशु शेखर, मुख्य तकनीकी अधिकारी, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, ज्योति, अध्यक्ष, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी, पुष्पा नेगी, निदेशक, ऑसस्किल इंटरनेशनल होटल स्कूल, और प्रशांत आर्य, निदेशक, इमैजिनेशन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट ने उपस्थित होकर युवाओं को रचनात्मकता, नवाचार और कौशल विकास के महत्व के बारे में प्रोत्साहित किया।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों को डिजिटल क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को समझने, रचनात्मकता को तकनीकी कौशल से जोड़ने और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरी। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि डिजिटल प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और बहु-विषयक सहयोग आज के युग में शिक्षा और करियर विकास का अविभाज्य हिस्सा बन चुका है।
नॉर्मे प्लेसमेंट्स प्रा.लि. अपनी इस पहल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ शिक्षा और रोजगार के बीच एक मजबूत सेतु बनाने का कार्य कर रहा है। इस प्रकार के प्रयास उत्तराखंड सहित पूरे भारत में कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।