देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बनता जा रहा है। बुधवार को राज्य में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जिनमें से छह मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बुधवार को 19 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इनमें से पांच मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज उत्तराखंड के मूल निवासी हैं, जबकि अन्य तीन हाल ही में हैदराबाद, बेंगलुरु और बिजनौर से लौटे थे। फिलहाल एक संक्रमित मरीज को देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य पांच मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
कोरोना के फिर से फैलते खतरे को देखते हुए राज्य की सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तैयारियों को और तेज किया गया है। साथ ही आम नागरिकों से भी सतर्कता बरतने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की गई है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए हैं।