कानपुर (कल्याणपुर): बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार नर्सिंग छात्रा अलशिफा (19) और उसका भाई तौहिद (15) सड़क पर बुरी तरह घायल होकर करीब 45 मिनट तक तड़पते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। राहगीर तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।
दोनों को कल्याणपुर सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अलशिफा बिल्हौर के आरौल स्थित कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और परीक्षा देने जा रही थी। स्कूटी वह खुद चला रही थी, और छोटा भाई उसे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
केस्को सब स्टेशन के पास गलत दिशा से आ रहे लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के समय आसपास मौजूद लोगों ने न तो पुलिस को सूचना दी, न ही पास के नर्सिंग होम में उन्हें ले गए।
मसवानपुर निवासी पिता मो. शकील पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां का रो-रोकर बुरा हाल है – बार-बार बस यही कहती रहीं, “मेरा घर उजड़ गया, बेटी चली गई, बेटा भी चला गया… अब किसके सहारे जिएंगे?”