देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ये अपराधी फर्जी वेबसाइटों और मोबाइल नंबरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुमराह कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। राज्य पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखते हुए ठोस कार्रवाई कर रही है।
स्टेट साइबर क्राइम यूनिट के डीएसपी अंकुश मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़े 51 फर्जी वेबसाइटों और यूआरएल को ब्लॉक किया जा चुका है। इसके साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे 111 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। इतना ही नहीं, फर्जी लेनदेन में प्रयुक्त 56 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर पोर्टल की मदद से की गई है। साइबर यूनिट ने चारधाम यात्रा से संबंधित झूठे प्रचार वाले 30 व्हाट्सएप नंबरों की भी रिपोर्ट कर उन्हें ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है।
डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मेटा प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे फर्जी हेली बुकिंग पेज और विज्ञापनों को हटाने के लिए कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। मेटा को लगातार कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं, ताकि ऐसे भ्रामक और आपत्तिजनक कंटेंट को रोका जा सके।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल और प्रमाणित स्रोतों से ही हेलीकॉप्टर बुकिंग करें, किसी भी अनधिकृत लिंक या नंबर से सतर्क रहें और धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।