सत्र में देरी होने के चलते नहीं हो पाई थी प्रवेश परीक्षा, अब छात्र कर रहे परीक्षा कराने की मांग
यूसीसी के निर्देशों के तहत पीएचडी में सत्र 2025-26 से नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश देने का प्रावधान
श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र- छात्राओं में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यूसीसी के निर्देशों के तहत पीएचडी में सत्र 2025-26 से, नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
लेकिन विवि के पीएचडी सत्र में देरी होने के कारण विवि की 2024-25 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई है। ऐसे में छात्रों की ओर से नए प्रावधान लागू किए जाने से पहले सत्र 2024-25 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही है।
गढ़वाल विवि में अभी तक पीएचडी में प्रवेश परीक्षा आयोजित होती आई है लेकिन यूसीसी के नए प्रावधान आने से विवि प्रशासन व छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिससे लंबे समय से पीएचडी प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र निराश हैं।
छात्रों का कहना है कि 2024-25 की प्रवेश परीक्षा जल्द कराई जाए, जिससे छात्रों को राहत मिल सके।