देहरादून: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश की शाखा देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को शास्त्री नगर कांबली देहरादून में संपन्न हुई।
जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को युव जन समाज संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने संबोधित कर कहा कि युव जन समाज के कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी हे कार्यकर्ता ही संगठन की आंख नाक कान ओर पैर हे इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है।
प्रदेश में युव जन समाज का एक एक कार्यकर्ता सम्मान योग्य है जो संगठन को मजबूत करने में ओर संगठन के कार्यक्रम अग्रसित करने में लगे रहते हैं।
यहां शास्त्री नगर कांबली देहरादून में जिला महामंत्री श्रीमती पूजा बहनवाल जी ने बैठक का आयोजन किया है जिनके बुलाने पर हम सभी एकत्रित हुए हैं वो बधाई की पात्र हैं।
मंगलवार को युव जन समाज संगठन देहरादून शाखा में कुछ नए साथी जुड़ रहे हैं जो कि समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभाते हैं जिनको आज युव जन समाज संगठन में शामिल कर पद देकर सम्मानित किया जा रहा है जो कि समाज में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में काम करना है।
युव जन समाज संगठन में करन मौर्य को महानगर महामंत्री युवा प्रकोष्ठ , गीता देवी को वार्ड नंबर 42 कांवली का वार्ड अध्यक्ष,अंश मौर्य को वार्ड अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ वार्ड नंबर 42 कांवली,अनिल कुमार को महानगर उपाध्यक्ष देहरादून एवं विक्की को वार्ड उपाध्यक्ष पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है.