देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल रही है, लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है. मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है, तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. लेकिन आज सुबह से ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई, कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में इन दिनों लम्बे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड में इस बेवक्त बदलते मौसम का असर यहां उगने वाली फसल और पेड़-पौधों पर भी पड़ रहा है. प्रदेश में कहीं जगह पर समय से पहले ही बुरांश का फूल दिखने लगा है. ऐसे ही प्रदेश के कई जंगलों में काफल पकने लगे हैं. प्रदेश में मौसम के बदले पैटर्न ने मौसम वैज्ञानिकों को भी चिंता में डाल दिया है. इनमें से कुछ स्थानों पर आज सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना कम है, जिससे मौसम शुष्क रहने पर मैदान से पहाड़ तक तापमान में अधिक वृद्धि हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज यानि मंगलवार को हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचे इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। इनके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कुछ स्थानों पर आज सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना कम है, जिससे मौसम शुष्क रहने पर मैदान से पहाड़ तक तापमान में अधिक वृद्धि हो सकती है।
तापमान की स्थिति
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.