Udayprabhat
uttrakhand

उधम सिंह नगर: रिश्वत की दलदल में महिला भी पीछे नही, अधिकारी 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी

रिश्वत का दलदल ऐसा होता है जिसमें कई अधिकारी फसते जा रहे हैं कई अधिकारियों को बिजलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है.
सबसे बड़ी आश्चर्यजनक बात यह सामने आई है कि अपने कार्य की प्रति समर्पित रहने वाली महिलाएं भी अब इस दलदल में फसती जा रही है ।

उधम सिंह नगर:उधम सिंह नगर से एक बड़ी खबर आ रही है यहां किच्छा स्थित विधिक माप विभाग में सहायक नियंत्रक के पद पर तैनात महिला अधिकारी शांति भंडारी को विजिलेंस की टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।

उससे पूछताछ जारी है जानकारी के अनुसार तराजू तथा तोलने लने वाली अन्य चीजों की बिक्री करने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसे विभाग के मोहर लगाने की एवज में उक्त अधिकारी ने ₹10000 की मांग की थी जिसकी शिकायत विजिलेंस में की गई प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई तो बिजनेस की टीम ने भ्रष्ट महिला अधिकारी को ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

सतर्कता विभाग की टीम ने शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए उन्हें किच्छा स्थित कार्यालय से धर दबोचा।

जिसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद शांति भंडारी ने लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी।

Leave a Comment