Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड: तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्यारे दोस्त हुए गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर के किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने तीन दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। तीनों हत्यारे मृतक के दोस्त थे।

जानकारी के अनुसार गांव के बाहर एक हवेली में तीनों ने युवक की हत्या धारदार हथियार से की। सतुईया निवासी बंटी (30) बीते 9 फरवरी की शाम से लापता था। जिस समय वह लापता हुआ था वह अपनी पत्नी के साथ गांव में था। उसकी मां महाकुंभ गई हुई थी। बंटी की मां जब मंगलवार शाम को महाकुंभ से वापस आई तो उसे पता लगा कि उसका बेटा गायब है। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने बंटी का शव बरामद कर उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया।

Leave a Comment