Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड: आदि कैलाश यात्रा इस बार अप्रैल माह से शुरू करने की तैयारी

पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा को प्रशासन इस बार अप्रैल से शुरू करने का प्लान बना रहा है। बीते सालों में ये यात्रा मई में महीने शुरू होती थी।
बीते चार साल से पहाड़ में लगातार सर्दियां सूखी गुजर रही हैं। जिन महीनों में यहां बारिश और बर्फबारी से पारा गिरा रहता था, उन्हीं महीनों में अब गर्मी सताने लगी है। हालात ये हैं कि बीते तीन साल में जनवरी का महीना लगातार गर्म होता गया है। पश्चिमी विक्षोभ के बाद भी पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी न के बराबर है। बदलते मौसम का असर कुमाऊं के हिस्सों में ज्यादा नजर आ रहा है। नतीजा ये है कि जो ग्लेशियर बर्फ से लक-दक रहते थे, उनमें नाम मात्र की ही सफेदी नजर आ रही है। मौसम की ये बेरुखी पानी के संकट की बड़ी वजह बन रही है।
सीनियर साइंटिस्ट किरीट कुमार के अनुसार ‘सर्दियां सूखी रहेंगी तो पानी के स्रोत रिचार्ज कम होंगे। ग्लेशियर में भी इसका असर पड़ेगा। ग्लेशियरों पर बर्फ कम होने से जहां इनके गलने की रफ्तार तेज हो रही है। वहीं पारा भी साल दर साल चढ़ रहा है. बदले मौसम का असर खेती और बागवानी पर भी सीधा पड़ रहा है.।

Leave a Comment