कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्रेनर सचिन राव मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान को लेकर मार्गदर्शन करेंगे.
उत्तराखंड: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, जिला व महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए दिन तय किया जाए। बैठक की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दी जाए। इसके अलावा भाजपा सरकार की नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध कर जनहित के मुद्दों को उठाया जाए।
जिला व महानगर अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से तय कार्यक्रमों को वरीयता के साथ लागू किया जाए।
नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाताओं के नाम काटने पर सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी जाएगी। पार्टी प्राप्त सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि 21 व 22 मार्च 2025 को कांग्रेस मुख्यालय में जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्रेनर सचिन राव मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।